Nita Ambani की बहू Shloka Mehta ने बार बार Repeat की अपनी शादी की Jewellery, MUST WATCH | Boldsky

2020-07-23 7

We all know that Shloka Mehta, daughter-in-law of Nita Ambani, also wore special jewelery for her wedding. These ornaments were made of Kundan-pearl and uncut diamond instead of typical gold. To complement her look, Shloka wore a Rani necklace and polki choker with emerald and uncut diamond with red and golden lehenga. With which there was a single chain golden nath, laden maang tika and matching earrings in the nose.Not only this, along with Shloka's lehenga, her bridal jewelery was also designed by designer Abu Jani Sandeep Khosla. But do you know that these precious jewels are still kept by Shloka very much today and she is seen to match them with her second look from time to time. Mehta was seen in designer Sabyasachi's designed jewel-toned lehenga with which she was wearing her wedding jewelry.

ये तो हम सभी जानते हैं कि नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहताने भी अपनी शादी के लिए स्पेशल जूलरी पहनी थी। ये गहने टिपिकल गोल्ड के न होकर कुंदन-मोती और अनकट डायमंड से तैयार किए गए थे। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए श्लोका ने रेड एंड गोल्डन लहंगे के साथ एमरल्ड (पन्ना) और अनकट डायमंड से तैयार रानी हार और पोल्की चोकर पहना हुआ था। जिसके साथ नाक में सिंगल चेन वाली गोल्डन नथ, लड़ी वाला मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग डाले हुए थे। यही नहीं, श्लोका के लहंगे के साथ-साथ उनकी ब्राइडल जूलरी को भी डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इन कीमती गहनों को श्लोका ने आज भी बहुत संभालकर रखा हुआ है और वह समय-समय पर इन्हें अपने दूसरे लुक के साथ मैच करती दिख जाती हैं।अरमान जैन और अनीशा मल्होत्रा की शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची श्लोका मेहता इस दौरान डिज़ाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए jewel-toned लहंगे में नजर आई थीं, जिसके साथ उन्होंने अपनी शादी के गहने पहने हुए थे।

#ShlokaMehtaJewelleryRepeat #AmbaniDaughterInLawLatest